
बिहार ब्रेकिंग

पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में बर्डफ्लू के कारण एक और मोर की मौत हो गई। एक और मोर की मौत से प्रशासन सकते में है। विदित हो कि पिछले सप्ताह भी अचानक छः मोरों की मौत हो गई थी जिसके जांच रिपोर्ट में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंद नगर, भोपाल ने बर्डफ्लू के संकेत दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद 25 दिसंबर की शाम से जू को आम आदमी के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इधर एक मोर की मौत के साथ ही एक तीतर की मौत की भी खबर सामने आ रही है। पटना जू में पक्षियों की मौत के बाद केंद्रीय टीम जू का दौरा करने वाली है।
नववर्ष के मौके पर नहीं घूम सकेंगे जू
प्रशासन ने जू में बर्डफ्लू के संकेत आने के बाद जू को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। इस मामले में पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई, जिसमें लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नववर्ष के मौके पर भी जू को बंद रखने का विचार किया गया। वहीं जिलाधकारी ने नववर्ष के मौके पर जू के विकल्प के रूप में इको पार्क (राजधानी पार्क) समेत अन्य छोटे बड़े 25 पार्कों को सामने रखा जहां नववर्ष के मौके पर घुमा जा सके। इन अन्य पार्कों में व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई।