
औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है ।नक्सलियों ने गांव में लैंडमाइंस विस्फोट करते हुए कई घरों पर जमकर गोलियां बरसाई है । नक्सलियों का अचानक हुए हमला को लोग समझ पाते तबतक वहां सबकुछ उजड़ चुका था । नक्सलियों ने गांव के ही नरेंद्र सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत हो है । मृतक नरेंद्र सिंह बिहार विधान पार्षद राजन कुमार सिंह के चाचा है । नक्सलियों ने इस दौरान नरेंद्र सिंह के दरवाजा पर लगे तीन ट्रैक्टर को फूंक दिया है । देव सुदी बिगहा में हमला करने के बाद नक्सलियों का जत्था देव – केताकी मुख्य मार्ग गोदाम पर नक्सलियों ने बस संचालक सुनील कुमार सिंह के 4 बड़ी बस , 1 टेकर , 1 मारुति इको गाड़ी ,1 बाइक को भी फूंक दिया है । नक्सलियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग किया और नारेबाजी भी की है ।

नक्सलियों ने घर को भी फूंका :-
औरंगाबाद जिले के देव थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सुदी बिगहा गोदाम मोड़ के नजदीक देव थाना के दफादार धनंजय सिंह का घर फुंक दिया है और वहां पास में ही मौजूद देव हाजी साहब के मकान में बने कृष्णा मिस्त्री के फर्नीचर के दुकान को भी फूंक दिया है ।इस अगलगी में करोड़ो की संपत्ति जलकर राख हो गई है ।
सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा
देव थाना के सुदी बिगहा मोड़ के पास हुए नक्सली हमला की सूचना जैसे ही सीआरपीएफ को लगी सीआरपीएफ और देव थाना की सीआईटी टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और नक्सलियों के साथ जमकर मुठभेड़ किया है । सूचना के अनुसार सीआरपीएफ 153 बटालियन ने जब मोर्चा संभाला तो नक्सलियों के पांव उखड़ गए और नक्सली फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग खड़े हुए ।
मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी
औरंगाबाद के देव थाना के सूदी बिगहा गांव में हुए हमला में जहां नक्सलियों ने दस वाहन को फूंक दिया है । वाहन धू धु कर जल उठा उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी को वहां बुलाया , जबतक अग्निशमन की गाड़ी आग बुझा पाती तबतक सबकुछ खाक हो गया था । नक्सलियों के हमला से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दस वाहन फूंके जाने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए है । मौके पर जिले के आलाधिकारी सहित सीआरपीएफ के कमांडेंट सौरभ चौधरी दल बल के साथ पहुंचे हुए है ।