
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

सुबे के श्रम संसाधन और कौशल विकास मंत्री विजय सिन्हा आज अहले सुबह लखीसराय जाने के क्रम में हाथीदह में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजय कुमार और शशि शंकर शर्मा गुड्डी, नीलेश कुमार पवन, शैलेन्द्र प्रताप और अविनाश कुमार चंदन से मिले तथा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सूबे में सिर्फ एनडीए ही जीतेगी इसमे कहीं कोई शक नही है। हमारे कार्यकर्ता दिन रात लोगों के बीच मेहनत में लगे हैं। वहीं बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराध हो रहा है तो अपराधी न बख्शे जा रहे हैं और न बख्शे जाएंगे।