
अरशद रजा कैमूर: विश्व की अति प्राचीन मंदिरों में शुमार माँ मुंडेश्वरी मन्दिर भी अब हाई तकनीक से जुड़ गया है। देश ही नही विदेश से भी श्रद्धालु ऑनलाइन के माध्यम से प्रसाद ग्रहण कर सकते है और साथ ही आन लाइन आरती का नजारा भी ले सकते है। इस तरह डिजिटल तकनीक से जुड़ने वाली बिहार का पहला मंिदर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिले के भगवानपुर प्रखंड के 1600 फुट पहाड़ी पर उपस्थित मन्दिर का स्थान देश के छह प्राचीन मंदिरों में आता है ।मन्दिर की महत्वता और दिनों दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के साथ पर्यटन की दृष्टि जिला प्रशासन की पहल पर इस तरह का कदम उठाया गया है। हाई तकनीक से जुड़ने के बाद कई प्रकार की सुविधा भी दी गई है। आरती से ले कर प्रसाद ग्रहण व वितरण की व्यवस्था के साथ पूजा व प्रसाद को कुरियर के माध्यम से घर मंगया जा सकता है।
इस के लिए मुंडेश्वरी प्रशाशन द्वारा काफी कम दर में राशि भी तय की गई है।Paytm तथा आरटीजीएस के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन प्रसाद ग्रहण करने तथा वितरण करने की भी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चैधरी ने आरक्षी अधीक्षक नताशा गुड़िया डीडीसी के पी गुप्ता, सूचना अधिकारी राजीव रंजन कुमार की उपस्थिति में शक्ति पीठ माँ मुंडेश्वरी की वेबसाइट लांच की।वेबसाइट लांच करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह वेबसाइट मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद और जिला प्रशासन की तरफ से माई मुंडेश्वरी के भक्तों के लिए समर्पित है । जिसे तैयार कराने में वरिष्ट पत्रकार प्रसुन्न मिश्र का योगदान काफी सराहनीय रहा है। इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी विशेष दिन और समय पर घर बैठे मां मुंडेश्वरी का विशेष तंदूला प्रसाद चढ़ा सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार घर तक मंगवा सकते हैं । डीएम ने कहा कि मां मुंडेश्वरी धाम विश्व का प्राचीनतम मंदिर माना जाता है तथा धार्मिक पर्यटक की दृष्टि से विश्व विख्यात है । यह ऑनलाइन अधिकारी सूचनाओं की उपलब्धता की दृष्टि से वेबसाइट लाया गया है ।
इसके अतिरिक्त इसका सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य वैसे दर्शनार्थियों को पूजा और प्रसाद की सुविधा प्रदान करना है, जो किसी कारणवश स्वंय उपस्थित नहीं हो सकते । उन्हें घर बैठे ऑनलाइन पूजा और प्रसाद चढ़ाने के बाद उनकी पूरी वीडियो फाइल के साथ कूरियर के माध्यम से उनके घरों तक प्रसाद भेज दी जाएगी । डीएम ने कहा कि प्रसाद की खरीदारी भी ऑनलाइन सुविधा से जोड़ दी गई है अगर श्रद्धालु चाहे तो Paytm, निफ्टी, आईएमपीएस आरटीजीएस आदि के माध्यम से प्रसाद की खरीदारी कर मां मुंडेश्वरी धाम में चढ़ा सकते हैं । इसके साथ ही कैमूर पहाड़ी के सभी तीर्थ स्थलों को इस वेबसाइट से जोड़ा गया है, जिसमें जगदहवा, हरसू ब्रह्म धाम, अधौरा पहाड़ी, दुर्गावती परियोजना, बख्तियार खान का रौजा तेल्हाड़ कुंड आदि वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
