
गया: बिहार में पुलिस ने एक बार फिर एनकाउंटर किया और अपराधी को धर दबोचा। मामला गया का है जहां पुलिस ने एनकाउंटर में अपराधी को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी सतीश उर्फ चंदन है जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी ने बीते 19 जुलाई को एक डॉक्टर को गोली मार दी थी जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह शेरघाटी इलाके में है जिसके बाद घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही अपराधी ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अपराधी को दो गोली है। फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
