
बिहार ब्रेकिंग

शिक्षक दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस के सभी ब्रांच पर पर छात्रों के द्वारा काफी भव्य और सम्मानजनक तरीके से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। परफेक्शन आईएएस के सभी बीपीएससी हिन्दी और अंग्रेजी सहित यूपीएससी बैच के छात्रों ने परफेक्शन आईएएस के फैकल्टी के बीच शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने कहा कि “शिक्षक दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस के शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों का अथाह स्नेह देखने को मिला। यह हमारे शिक्षकों का विद्यार्थियों के प्रति समर्पण ही है, जिस वजह से गुरु-शिष्य के बीच अपार प्रेम इन तस्वीरों में कैद हो सकी। हो भी क्यों न? सिविल सेवा के एस्पिरेंटस के समान जुनून परफेक्शन आईएएस के शिक्षकों में भी है। जुनून कि हमारे अधिक से अधिक विद्यार्थी सफल हो, जुनून हमारे छात्रो में बेहतर समझ पैदा करने की, जुनून कि हमारे विद्यार्थी किसी से पीछे न रह जाए। परफेक्शन आईएएस अपने सभी शिक्षको का आभारी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने छात्रों को संबोधित कर शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया और कहा जीवन में आप तभी सफल हो सकेंगे जब आप पूरी लगनता से अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहेंगे। इस अवसर संस्था के सभी फैकल्टी सहित अधिकारी और कमर्चारी मौजूद रहें।