
गढ़हरा रेलवे इन्टर कॉलेज को पुनः संचालित किये जाने को लेकर सत्याग्रह आंदोलन सम्पन्न।
रेलवे इन्टर कॉलेज का पुनः संचालन नहीं किया जाना जिले के दोनों सांसद, दो विधान पार्षद व सातों विधायक की हार मानी जाएगी- अशोक सिंह
बिहार ब्रेकिंग

शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रेलवे इंटर काॅलेज गढ़हरा को फिर से पूर्व की तरह संचालित करने की मांग को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को रेलवे इन्टर काॅलेज गढ़हरा के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सत्याग्रह अनशन किया गया। वहीं सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि 60 वर्ष पूर्व से संचालित इंटर कॉलेज को केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा इस निर्णय से स्थानीय छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा पर असर पड़ा है और अभिभावक परेशान हैं। यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो हम जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों के साथ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जबावदेही रेल प्रशासन की होगी। वहीं बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह ने कहा जिले के एक केन्द्रीय मंत्री, एक राज्यसभा सांसद, दो विधान पार्षद व सात विधायक के रहत अगर गढ़हरा क्षेत्र के लगभग 1 लाख आबादी पर एकमात्र इस इंटर काॅलेज को पुन: संचालित नहीं करवा पाये तो क्षेत्र ही नहीं पूरे बेगूसराय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लोग कहेंगे की बेगूसराय जिला में अक्षम जनप्रतिनिधियों का भरमार है। जो सिर्फ टीवी और अखबारों की सूर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने कहा गढ़हरा क्षेत्र की हर समस्या में सार्थक सहयोग के लिए वे हमेशा तैयार हैं। शिक्षा के इस मंदिर और क्षेत्र के गौरव को बचाने का हरसंभव प्रयास जाएगा। नगर विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि अगर इस कॉलेज का संचालन नहीं होगा तो यह हार यहां की जनता की नहीं बल्कि जिले की जनप्रतिनिधि की हार मानी जायेगी। हालांकि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस दिशा में साकारात्मक पहल कर रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने कहा कि यह समस्या पूरे जिला की समस्या है। इस समस्या को स्थानीय विधायक ने विधानसभा में भी उठाया था। समिति अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सरकार को शिक्षा केन्द्र के लिए जमीन दी थी, लेकिन सरकार इसको बंद कर स्थानीय जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर त्याग तक आंदोलनरत रहेंगे। आंदोलन कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर वर्मा एवं संचालन मुकेश सिंह उर्फ बब्लू ने किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर पूर्व उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्र, प्रमोद सिंह, डॉ एमके मिश्र, पूर्व पार्षद बलराम सिंह, मो दानिश महबूब, मो मोफिजुर रहमान, सुभाष चौधरी, गौरव कुमार, परमानंद राय, सुबोध सिंह, हरिहर साह, रामविलास पासवान, प्रमोद पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, पप्पू सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार को व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर शिक्षक दिवस के अवसर पर संघर्ष समिति ने स्थानीय समर्पित शिक्षकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय बारो के शिक्षक मुकेश कुमार, मध्य विद्यालय अमरपुर के शिक्षक रामु कुमार राय, मध्य विद्यालय गढ़हरा के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, स्थानीय योग शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, शिक्षक मुरारी कुमार थे।