
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए बिहार में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये। इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘समाज सुधार अभियान’ और ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने सूचना दी है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान के तहत आगामी दिनों में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। वहीं एक अन्य पत्र के माध्यम से संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने सूचना दी है कि ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।