
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को बिहार में कोरोना के नए मामले में भयंकर वृद्धि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना में सर्वाधिक 565 नए संक्रमित मरीजों के साथ राज्य में कुल 893 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही वैशाली जिले में 10, समस्तीपुर में 10, मुंगेर जिले में 14, जमुई जिले में 11, दरभंगा में 12 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद औरंगाबाद में जिले में पांच, बेगूसराय जिले में छह, भागलपुर में छह, भोजपुर में सात, पूर्वी चंपारण में चार, कैमूर में पांच, जहानाबाद में आठ, किशनगंज में पांच, लखीसराय में सात, मधेपुरा में छह, नालंदा में सात, सिवान में पांच, सुपौल में छह और पश्चिमी चंपारण में छह संक्रमित मिले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं, अररिया में एक, अरवल में एक, बांका में एक, बक्सर में एक, कटिहार में तीन, खगडिय़ा में दो, मधुबनी में दो, नवादा में चार, पूर्णिया में दो, रोहतास में चार, सहरसा में तीन और सारण में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, अन्य राज्यों के आठ संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2222 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 44 हजार 675 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 89 हजार 836 रैपिड एंटीजन टेस्ट से जबकि 53385 सैंपल आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच किए गए ट्रूनेट तकनीक से 1454 सैंपलों की जांच की गई। राज्य में 482 संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई है। इसमें कोई भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं पाया गया है।