
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी में स्थित मुख्यमंत्री आवास से जहां दो दर्जन से अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मी समेत अन्य करीब दो दर्जन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बुधवार को समाचार प्रेषण तक कुल 21 लोगों की रिपोर्ट तक पॉजिटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री आवास पर तैनात अन्य कर्मियों की जांच लगातार कराई जा रही है। विदित हो कि बिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत मंत्री अशोक चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।