
बिहार ब्रेकिंग

बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हुई। सुरक्षा में चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब के फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर करीब 15 से 20 मिनट रुकना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। प्रधानमंत्री को भटिंडा एअरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना था लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकी। उसके बाद प्रधानमंत्री भटिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर के लिए सड़क मार्ग से निकले लेकिन फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सड़क अवरुद्ध होने की वजह से प्रधानमंत्री समेत पूरे काफिले को एक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। उसके बाद फिर प्रधानमंत्री का काफिला वहां से वापस भटिंडा आ गई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। किसानों के विरोध और सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री के काफिले के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने प्रधानमंत्री के वाहन को चारों ओर से घेर लिया। गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुये इस पर राज्य सरकार से जबाव मांगा है।