
बिहार ब्रेकिंग

बिहार पुलिस की बंदूक सिर्फ दिखावे का है किसी काम का नहीं। आज यह उस वक्त साबित हो गया जब आरा में राजद के नेता एवं बिहार के पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिनारायण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें सलामी दी जा रही थी। एन सलामी देने के वक्त बिहार पुलिस के जवानों के बंदूक से फायर नहीं हो सका। बंदूक के धोखा देने से वहां मौजूद आमलोग, पुलिस और अन्य वरीय पदाधिकारी भी हतप्रभ हो गए। हालांकि इस दौरान बिहार पुलिस की किरकिरी होने से कुछ बंदूकों ने बचा लिया और सही समय पर फायर हो गया। बिहार के आरा में पुलिस की बंदूक से मिस फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पूर्व मंत्री के अंत्येष्टि के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें राजकीय सम्मान के तहत अंतिम विदाई के रूप में बंदूक से जैसे ही सलामी देने की कोशिश की जाती है, तभी उनकी बंदूकें धोखा दे जाती हैं। वहां मौजूद जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन से लेकर अन्य अधिकारी अचंभित नजर आ रहें हैं। पीछे से कुछ लोग पुलिस जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह भी दे रहे हैं और अधिकारी उनकी बात मान जवानों को हथियार सही तरीके से उपर रखने का निर्देश दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने टाल-मटोल कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बिहार पुलिस की बंदूकें धोखा दी हों। इससे पहले भी आरा में ही एक शहीद जवान रमेश रंजन की विदाई में बिहार पुलिस की बंदूकें धोखा दे गई थी। इतना ही नहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम विदाई के समय भी बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।