
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना महामारी के इस दौर में भारत समेत पूरी दुनिया परेशान है। लाख कोशिशों के बावजूद किसी तरह इस बीमारी से बचने के लिए टीका का खोज हुआ और आज के दिन दुनिया के हरेक देश में कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण को लेकर अभियान चल रहा है। भारत में यह अभियान हर राज्य एवं हर जिले में चल रहा है और लोग भी बढ़ चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं। इस बीच बिहार की राजधानी पटना के लिए एक सुखद खबर है कि टीकाकरण के मामले में देश में पटना को टॉप आठ जिलों में शामिल किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की है तथा उन्हें शानदार उपलब्धि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं टीम भावना की सराहना करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित स्थान से हम सबों को दोगुने उत्साह, उमंग, जुनून एवं जज्बे से कार्य करने तथा सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।