
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में मानसून आने से पहले बारिश ने जम कर पानी बरसाया फिर दो दिनों तक स्थिर रहा। शुक्रवार को फिर से अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज घरघराहट के साथ जम कर पानी बरसा। शुक्रवार को मौसम का पलटना मानो कहर बरपाने के बराबर रहा। तेज हवा और बारिश के साथ बिजली भी खूब गिरी। शुक्रवार को आसमानी बिजली की वजह से बिहार के पांच जिलों में 8 लोगों की जान चली गयी वहीं एक व्यक्ति घायल हो गए एवं एक मवेशी की मौत हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा, कैमूर, सारण, मधेपुरा और बेतिया में 8 लोगों की वज्रपात से मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया और एक मवेशी की भी मौत हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। जिसमें कहा गया था कि तेज हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है। लिहाजा लोग घरों में ही रहें।