
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से अपना धरना खत्म करने की अपील की है। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए हैं और भारत सरकार ने एमएसपी बढ़ाने और अधिक खरीद की दिशा में काम किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कृषि मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब किसान एक बार फिर से ट्रैक्टर रैली की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक किसानों ने शुक्रवार को रैली के लिए रिहर्सल भी किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा “मैं किसान संगठनों से उनका विरोध खत्म करने की अपील करता हूं। सरकार की उनके साथ 11 दौर की वार्ता हो चुकी है। किसान कानून किसानों की जिंदगी में बेहतरी लेकर लाएंगे। भारत सरकार ने एमएसपी बढ़ाने और एमएसपी पर अधिक खरीद की दिशा में काम किया है।”