
आरजेडी जिलाध्यक्ष के वायरल ऑडियो से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आरजेडी के दरभंगा जिला अध्यक्ष को वायरल ऑडियो भारी पड़ा है और उनको आरजेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऑडियो आरजेडी के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्धकी को लेकर था जिसमें कथित रूप से दरभंगा जिला अध्यक्ष सिद्दीकी को हराने की साजिश की बात कबूल करते सुने गए थे.बदलने से रोकने के लिए आरजेडी ने कार्रवाई की है. आरजेडी ने अपने दरभंगा जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव को पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

दरअसल आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी विधानसभा चुनाव में केवटी से हार गये थे. सिद्दीकी और उनके समर्थकों का आरोप था कि पार्टी के जिलाध्यक्ष ने ही उन्हें हराने की साजिश रची थी.
जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव का ऑडियो क्लीप भी उनके पास था जिसमें वे सिद्दीकी को हराने की बात कर रहे हैं. ऑडियो में उन्हें बोलते हुए सुना गया कि सिद्दीकी को चुनाव में हरा देना है. चुनाव में हार के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी नाराज चल रहे थे.