
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

सुबह राजेन्द्र सेतु के जर्जर स्थिति की खबर हमारे चैनल के द्वारा चलाये जाने के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया। एसडीएम बाढ़ सुमित कुमार ने डीसीएलआर बाढ़ औऱ सीओ मोकामा रामप्रवेश राम के साथ हाथीदह थाना की टीम के साथ राजेन्द्र सेतु का निरीक्षण किया। सेतु की जर्जर स्थिति और मरम्मत कार्य मे हो रहे देरी से अनुमंडलाधिकारी काफी असंतुष्ट दिखे। उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी से करने की भी बात कही। एसडीएम ने हाईट गेज के पास रुक कर कई वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए जो पटना और जहानाबाद से ओवरलोड बालू लेकर आते हैं। उन्हीं वाहनों के कारण सेतु को भारी नुकसान हो रहा है।

अनुमंडलाधिकारी ने बताया की ऐसी लंबी वाहनों को जब्त करने के लिये हर थाना को निर्देश दिया जाएगा जो 6 सौ से 7 सौ सीएफटी तक बालू लेकर सेतु से आवागमन कर रहे हैं और जिस वजह से सेतु को हाईट गेज लगाने के बावजूद लगातार नुकसान हो रहा है। साथ ही एसडीएम ने ओवरलोडेड हरेक वाहन पर करवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ओवरलोडेड ट्रैक्टर और ट्रिपर से भी सेतु को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही बालू गिरते जाने से हाल में कई दुर्घटनाएँ भी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। अतः बख्तियारपुर थाना से ही ऐसे वाहनों पर रोक लगाने की प्रक्रिया शूरु की जायेगी। इसके साथ ही अचानक छापेमारी के इस प्रक्रिया को सतत जारी रखा जायेगा। अचानक हुए इस करवाई से अवैध बालू कारोबारियों और वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।