बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बुधवार को शाम डुमरी गांव के फोरलेन जाने वाले ग्रामीण पथ पर गुजर रहे राहगीरों के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब पथ के किनारे झाड़ीनुमा गढ्ढे मे 27 वर्षीय एक युवक का शव देखा। इसे देखने के लिए धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन किसी ने उस युवक की पहचान नहीं की। युवक का शव अर्द्ध नंगा था। कमर पर सिर्फ जंघिया के अलावे शरीर पर कोई वस्त्र नही था। उसके बाकी कपड़े सड़क के दुसरी तरफ फेंके हुए मिले हैं। ग्रामीणो की माने तो शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशो ने उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उदेश्य से बीते रात झाड़ीनुमा गढ्ढे मे फेंक दिया है। गड्ढे में उतनी पानी भी नही है कि युवक उसमे डुब सके। ग्रामीणो की माने तो पुलिस को सूचना दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस बरामदगी स्थल पर नही पहुंच पाई है।।


