
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बाढ़ के दाहौर गांव निवासी निर्मल कुमार का शव मरांची थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा स्टेशन रोड से बरामदगी के बाद ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि निर्मल कुमार की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से रामपुर डुमरा में फेंक दिया गया था। रामपुर डुमरा मोकामा के मरांची थानाक्षेत्र में आता है। अतः मराँची थानाध्यक्ष को अज्ञात शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रामपुर डुमरा स्टेशन के किनारे झाड़ियों में से निर्मल कुमार का शव बरामद किया और पहचान की जाने लगी तथा पहचान की परन्तु पहचान नही होने पर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया, तभी अस्पताल में निर्मल कुमार की पहचान हो सकी।
मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाये गए हैं। फिलहाल बाढ थाने की पुलिस और मरांची थाने की पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच में जुट गई है। वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद निर्मल कुमार के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।