
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय

अंचल कार्यालय पर थानाध्यक्ष और सीओ पर मामला दर्ज करवाने को लेकर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी अनशन पर अड़े रहे राजकुमार पासवान। राजकुमार पासवान अब तक किसी अधिकारी के नहीं पहूंचने से खासे नाराज हैं। उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि हमारा ही नौकर हमारा ही नहीं सुन रहा है। लेकिन मेरी भी जिद है कि यहीं पर दम तोड़ देंगे लेकिन अपनी बातों को मनवा कर दम लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 1970-71 में बछवाड़ा अंचल के माध्यम से उन्हें 4 डिसिमिल जमीन का पर्चा मिला था। कुछ दिनों पूर्व पुलिस और अंचल की मिलीभगत से मेरे पर्चे की जमीन पर दूसरे लोगों का घर बनवा दिया गया। जनता दरबार और लोक सूचना के माध्यम से दो बार उस घर के निर्माण पर स्टे भी लगाया गया लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका। अंत मे सब जगह से हार कर मैं यहां अनशन पर बैठा हूँ। अनशन पर आज मेरा पांचवा दिन है लेकिन कोई भी अधिकारी अब तक नहीं आए हैं, वहीं मेडिकल की टीम महज खानापूर्ति करने आती है और चली जाती है।

उधर राजकुमार के अनशन के पांचवें दिन उनका अनशन तुड़वाने के लिये सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रखंड कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई भी राजकुमार की जिद को तोड़ नहीं सके और न ही अनशन तुड़वा सके। आमरण अनशन पर बैठे राजकुमार पासवान को समझाने के लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, दयानंद सिन्हा, रजी आलम, कपिलदेव महतो, राधे महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, रविनंदन सिंह, सीपीआईएम के उमेश सिंह के साथ दर्जनों नेता पहुंचे थे लेकिन राजकुमार पासवान अपनी जिद पर अड़े रहे। वहीं मामले में अंचलाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि जो भी मामला है वह विधि सम्मत तरीके से निपटाने के प्रयास किया जाएगा।