
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

पिछले दिनों मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में ASP लीपी सिंह द्वारा सूबे के सबसे बड़े अवैध बालू कारोबार पर प्रशासनिक करवाई किये जाने के बाबजूद बालू कारोबारी मानने को तैयार नही हैं। अवैध और ओवरलोड वाहनों का चोरी छुपे आना जाना चालू है। इसी क्रम में आज तड़के हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को सूचना मिली कि अभी भी बालू कारोबारी ओवरलोड चलने से बाज नही आ रहे और ट्रिपर तथा ट्रैक्टर से ओवरलोड कर बालू बेगुसराय की तरफ चोरी से ले जाते हैं तो उन्होंने तुरन्त एक टीम गठित कर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से कुल 9 ओवरलोडेड ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और परिवहन विभाग को इसकी सूचना दी।
आज पटना में मेगा जाँच अभियान होने के बाबजूद परिवहन पदाधिकारी हाथीदह थाना आये और कई वाहनों में कागजात की कमी भी पाई इसलिये सबका सीजर लिस्ट तैयार कर वाहन मालिकों को सौंप दिया। अब ये सभी वाहन मालिक भारी जुर्माने के साथ पटना परिवहन और खनन कार्यालय में राशि जमा कर वाहन छुड़ाएंगे। गौरतलब है कि सभी कारोबारी शेखपुरा बेगूसराय लखीसराय आदि जिले के पाये गए और नालंदा जिले से बालू की ओवरलोड ढुलाई कर उत्तर बिहार के विभिन्न जगहों पर बेचकर मोटी कमाई में लगे हैं।