
बिहार ब्रेकिंग

मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक चालान तो दो लाख से ज्यादा का काटा गया। लेकिन बिहार से चालान कटने का एक गजब का मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऑटो ड्राइवर को सीट बेल्ट नहीं पहनने के चलते एक हजार का चालान काट दिया गया जबकि ऑटो में सीट बेल्ट होता ही नहीं है। ये मामला शनिवार का है।
मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके में ऑटो चलाने के दौरान ड्राइवर का चालान काटा गया। इस पर सरैया के एसएचओ अजय कुमार ने कहा, ”ऑटो ड्राइवर से कम से कम चालान देने को कहा गया जो सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए काटा गया। क्योंकि वह गरीब था इसलिए उसे 1000 रुपये भरने को कहा गया। न्यूनतम जुर्माना राशि के क्रम में उसका सबसे कम चालान काटा गया। यह एक गलती थी लेकिन ड्राइवर का कम से कम चालान काटने के लिए ऐसा किया गया।”