
बिहार ब्रेकिंग

वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के अगले मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन में कोई बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद छोड़ कर केंद्र में जाने की सलाह दे रहा है तो कोई महागठबंधन में शामिल हो कर मुख्यमंत्री पद का आफर कर रहा है। इधर सत्तारूढ़ दल भाजपा में भी मुख्यमंत्री पद के लिये नीतीश कुमार के जगह किसी और चेहरे को आगे लाने की जरूरत बताई थी तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है।
सुशील मोदी के इस बयान पर भी खूब घमासान मचा था। एक बार फिर सुशील मोदी ने महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महागठबंधन नीतीश कुमार की तरह चेहरा नहीं दे सकता। वही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी नीतीश को ही एनडीए का कप्तान बताया है। जिस पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि रामविलास पासवान पहले भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए का चेहरा हैं।