
बिहार ब्रेकिंग

मटिहानी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में सोमवार को तिथि भोज का आयोजन ग्रामीण रुपचंद चौधरी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को खीर-पूरी और सब्जी का भोजन कराया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता राजेश्वर राय ने तथा संचालन शिक्षक जमील अहमद ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत चादर तथा डायरी-कलम देकर किया गया। इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए मटिहानी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आज शिक्षक और समाज में जो दूरी उत्पन्न हो गयी है उसको कम किया जा सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी भुवनेश मिश्र ने कहा कि बर्षों से गुदरी के लाल इसी तरह के स्कूलों से पढ़ कर निकलते हैं। हमारे सरकारी विद्यालयों के शिक्षक सीमित संसाधनों में भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने को तत्पर हैं वो काबिलेतारिफ है।
हम इस विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा आयोजक रुपचंद चौधरी जी के साथ-साथ सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर मटिहानी अंचलाधिकारी उपेन्द्र मिश्र, मनिअप्पा पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ टुनटुन, सरपंच मुरारी कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामाधार कुंवर, बीआरपी कुमुद रंजन ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। मौके पर संकुल गोदरगामा अंतर्गत उपस्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों को डायरी-कलम तथा छात्र-छात्राओं को कलम-कॉपी देकर सम्मानित किया गया।