
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर

सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय मेें बेटी बचाओ -बेटी पढाओ योजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जंहा इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं द्वारा इस योजना को प्रोत्साहित करने के लिए तथा लोगो को जागरुक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया, वहीं छोटी-छोटी मासूम बच्चियों को सीडीपीओ अनिता जायसवाल के द्वारा गुड़िया का खिलौना देकर सम्मानित किया गया।
इस योजना के तहत बेटी बचाओ -बेटी पढाओ का कॉन्सेप्ट पर अलग अलग रंगोली बनाई गई। रंगोली के लिए काजल कुमारी व आरती कुमारी के बनाए गए कॉन्सेप्ट को प्रथम तथा प्रियंका कुमारी व सोनी कुमारी के कॉन्सेप्ट को द्वितीय स्थान तथा अर्चना कुमारी व स्नेहा कुमारी के कॉन्सेप्ट को तृतीय स्थान दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत सेविकाओ द्वारा इस योजना के कॉन्सेप्ट पर मेहंदी भी रचाई गयी। मौके पर पर्यवेक्षिका विशेखा सिन्हा, मंजु सिन्हा समेत कई सेविका व सहायिका मौजूद थी।