
बिहार ब्रेकिंग

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जिस रोड शो के जरिये सुर्खियां बटोरी थी अब उससे भी बड़ा रोड शो के जरिए उतना ही उनको घेरने की कवायद हो रही है। सबसे बड़ी बात है कि मोकामा विधायक को उनके ही घर में घेरा जाएगा। जदयू कार्यकर्ता अनंत सिंह के क्षेत्र में ही शक्ति प्रदर्शन करने की कवायद एनडीए ने शुरू कर दी है। इसके लिए जदयू और एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है। बैठक में 7 फरवरी को होने होने वाले जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के अभिनंदन समारोह को लेकर रणनीति बनी है। 7 फरवरी को पंडारक टाल में ललन सिंह का कार्यक्रम तय है। पंडारक टाल को अनंत सिंह का अभेद्य गढ़ माना जाता था। पंडारक टाल, बेलछी, घोसवरी प्रखंडों के बदौलत ही अनंत सिंह राजनीति में अपनी मजबूत वजूद बनाए हुए थे। अब उसी पंडारक टाल में उनको घेरने की कवायद हो रही है।
पंडारक के सिल्दही गांव की सभा में 25000 से अधिक लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सभा से पहले बहुत बड़ा रोड शो भी आयोजित किया जाना है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अथमलगोला प्रखंड से ही रोड शो शुरू होगा। सबनीमा से लेकर पंडारक टाल के सिलदही गांव तक हजारों गाड़ियों का रोड शो आयोजित किया जा रहा है। एनडीए सूत्रों की माने तो 1000 से अधिक मोटरसाइकिल और 2000 से अधिक गाड़ियों का रोड शो उस दिन आयोजित किया गया है। हालांकि गाड़ियों की संख्या बढ़ भी सकती है। आयोजकों द्वारा ही गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भी मंत्री ललन सिंह के समर्थक दूसरी जगहों से अपनी गाड़ियों के साथ आएंगे। सबनीमा से लेकर पंडारक टाल तक होने वाले इस रोड शो को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। और यह रोड शो अब मुंगेर लोकसभा के लिये चर्चा का विषय बन चुका है।