
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर

सोमवार की शाम 7 बजे के आसपास भदौर थानाक्षेत्र निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से आहत और क्रोधित ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर भारी बवाल काटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची बाढ़ थाना की पुलिस को लोगों को शांत कराने में भारी मशक्कत के सामना करना पड़ा। वहीं लोग शव पुलिस को तबतक उठाने नही देने पर अड़ गए जबतक उचित मुआवजे का एलान न कर दिया जाय। इससे स्थिति और भी जटिल हो गई।
अतः वरीय पदाधिकारियों को मौका ए वारदात पर पहुंचना पड़ा। इस बीच यातायात घंटो प्रभावित रहा ,इधर लोग बबाल काटते रहे उधर पुलिस के पसीने छूटते रहे। वहीं पुलिस लोगों के साथ बातचीत कर पहचान शव के पहचान की प्रयास में लगी थी साथ ही किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने और यातायात सुचारू करने के प्रयास में लगी रही।