
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना से एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक 5 साल का मासूम नाले में गिर गया। इस घटना ने फिर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कृष्णापुरी नाले में एक 10 साल का मासूम दिपक गिर गया था। जिसका कोई पता नही चल पाया। हालांकि दीपक को खोजने के लिए काफी दिनों तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया था लेकिन कुछ हासिल नही हुआ। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारों को निर्देश भी दिया था कि शहर के सभी मेन होल को ढका जाए लेकिन इस घटना सने यह साबित कर दिया कि नगर निगम के सारे दावे और हकीकत खोखले हैं। शुक्रवार शाम मासूम अचानक नाले में गिर गया। लोगो के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और आदित्य को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरु कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। यह घटना पटनासिटी के बायपास थाना अंतर्गत रानीपुर पैजवा इलाके का हैै। सदर एसडीओ और अन्य अफसर मौके पर मौजूद है।