
मुंगेरः जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा निवासी राजा कुमार नववर्ष के मौके पर अपने दोस्तों के साथ मांझी ताड इलाके में पिकनिक मानने गए थे। इसी दौरान राजा के दोस्तों ने उसे कुएं में धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गए। जब मृतक के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो राजा का शव एक कुएं में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाल के पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों ने किया जमालपुर मुख्य मार्ग जाम
वही इस घटना के बाद मृतक क परिजनों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर धरहरा जमालपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजानी कर प्रदर्शण कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मुंगेर ASP हरि शंकर और SDO मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम जाम को तोड़ा।
पुरानी दुश्मनी के कारण ली जान
ASP हरि शंकर का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के कारण दोस्तों ने राजा की हत्या की है। पुलिस सभी बिदुओं की जांच कर रही है और इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुंगेर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्रा झा ने कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा दे दिया गया है।