
भोजपुरः जिले में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। स्थानिय पुलिस पर गिरफ्तार व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक युवक के पिता और चाचा सरपंच की भी पहले ही हत्या हो चुकी है। जिसको लेकर परिवार वाले पुलिस पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना जिले के आयर थाना क्षेत्र के महाथीन टोला गांव की है।

घर से मारते पीटते गिरफ्तार कर ले गए थे पुलिस
बता दे कि महाथीन टोला गांव निवासी राजीव रंजन को बीती रात करीब चार-पांच की संख्या में नकाबपोश पुलिस जवान उसके घर से मारते पीटते गिरफ्तार कर ले गए थे। जब परिजन युवक की तलाश में थाना पहुंचे तो चौकीदार द्वारा ये कहा गया कि युवक को गिरफ्तार किया गया है सुबह मुलाकात होगी। जिसके बाद सुबह थाने में राजीव का शव बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे है इंकार
इस मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक सुधा डेयरी का व्यवसाय करता था और वह हत्या कांड में अभियुक्त भी था। वहीं इस मामले में सदर एसडीओ अरूण प्रकाश का कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय डॉक्टर की मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है साथ ही इस पूरे मामले की जांच चल रही है।