
यूपी से भीषण सड़क हादसे की खबर है। यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसे में एक हीं परिवार के 4 लोगों की जान चली गयी है। घटना के सबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण धुंध का होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि कि सुबह हाइवे पर कोहरा अधिक था इसी के कारण कार चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया और कार ट्रक के अंदर जा घुसी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के आगे के हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी देहात संसार सिंह ने बताया किबहेड़ी के बाइपास पर आज सुबह एक कार सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
