
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक खेमे में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान मची है। एनडीए में तो यह खींचतान इस हद तक बढ़ी कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए छोड़ गये और लोजपा ने एनडीए छोड़ने की चेतावनी दे दी। महागठबंधन में भी सीटों को लेकर खींचतान मची है। सहयोगी जल्द से जल्द सीटांे का बंटवारा हो जाएगा। इस बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि समय पर सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा से जुड़ा हुआ गठबंधन है. गोहिल ने कहा कि सीट बंटवारें पर कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि यह मेल कुर्सी या खुदगर्जी के लिए नहीं, विचारधारा के आधार पर है. अहमद पटेल ने कहा कि बिहार में पहले से गठबंधन था और अब उसमें उपेंद्र कुशवाहा जी शामिल हुए हैं. इस मौके पर अहमद पटेल व शक्ति सिंह गोहिल के अलावा लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नेता शरद यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद थे.
