
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में आए दिन लगातार हो रहे हत्याओं पर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने हत्याओं के सिलसिले पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा और बिहार में थूशासन की सरकार होने की बात कही। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा है।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘नैतिकता बन गई लोलुपता और अंतरात्मा बन गई दुरात्मा। बिहार में घूम रहे दुशासन, रावणों का है कुशासन। जनता कह रही है ये थुशासन। क्योंकि राजा ने बेच दिया ईमान और प्रशासन।’