
सिटी पोस्ट लाइवः भारतीय जनता पार्टी 2019 की राह आसान बनाने में जुटी है। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि मजबूती के साथ 2019 की लड़ाई लड़ी जाए। तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने अपनी कोशिशें तेज कर दी है। हार से घबड़ायी बीजेपी हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करने में लगी है। किसी भी राजनीतिक नफा-नुकसान का बारीकी से आकलन कर रही है और डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुटी है। उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए से जाने के बाद लोजपा के अलग होने के भी कयास लगने लगे थे क्योंकि खुद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें सम्मान न हीं दे रही। लोजपा के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। अब खबर है कि रूठे पासवान को मनाने की कोशिशें बीजेपी और तेज करेगी और बीजेपी के कद्दावर नेता और वित्त मंत्री अरूण जेटली रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे। बीजेपी के थींक टैंक अरुण जेठली आज रुठे रामविलास को मनाने के लिए एलजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. खबर के मुताबिक सीट शेयरिंग पर मचे बवाल को थामने के लिए दिल्ली में एलजेपी और बीजेपी नेताओं की बैठक है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेठली भी हिस्सा लेंगे जबकि एलजेपी की तरफ से रामविलास पासवान, चिराग पासवान और पशुपति पारस हिस्सा लेंगे. जाहिर है सहयोगियों के छिटकने से बीजेपी के लिए 2019 की राह कितनी मुश्किल होगी यह अंदाजा उसे है इसलिए डैमेज कंट्रोल की कवायद तेज हो गयी है।
भ्
