
बिहार ब्रेकिंग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आईआरसीटीसी मामले में तो दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में राहत मिली और जमानत भी मिल गया लेकिन चारा घोटाला में फिलहाल राहत का कोई आसार नजर नहीं आ रहा। विदित हो कि लालू प्रसाद यादव को हाइकोर्ट रांची ने दोषी करार दे दिया है और लालू यादव फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए रांची हाइकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लालू यादव का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल रांची पहुंचे थे लेकिन सीबीआई के वकील ने मेरिट पर बहस के लिए कोर्ट से समय की मांग की। शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव को उम्मीद थी कि जमानत मिल जाएगी लेकिन हाइकोर्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सुनवाई चार जनवरी तक के लिए टाल दिया है।