
पटना की तेज तर्रार बार्ड पार्षद पिंकी कुमारी अदालत गंज स्थित स्लम एरिया पहुंच कर गरीब बच्चों के बीच पटाखा का वितरण किया , हमेशा गरीबो की सेवा के लिए सुर्खियों में रहने बाली पिंकी कुमारी अपने क्षेत्र के लोगो की समस्यओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहती है ,बार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में पानी ,बिजली,सफाई और गरीबो का आवास मुहैया कराना हमारी प्रथमिकता है ,बहरहाल पिंकी की पहचान एक प्रखर नेत्री के रूप में उओ रही है।पिंकी कुमारी द्वारा चलाये जा रहे जनता के द्वार पर पिंकी का पूरा समर्थन मिल रहा है ,काफी भीड़ जमा हो जाने के कारण पुलिस की भी मौजूदगी रहती है ,रंजीत और संजय वर्मा का सहयोग भी पिंकी को मिल रहा है।
