
बिहार ब्रेकिंगः लालू यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का जन्मदिन हैं। अपना जन्मदिन वे दिल्ली में मनाएंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद अपने परिवार से भी नाराज चल रहे तेजप्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी यादव के बर्थ डे सेलिब्रेशन में शामिल होकर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं।
फैमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी डालने के बाद तेज प्रताप पिछले छह दिनों से घर नहीं लौटे हैं. परिवार को उम्मीद थी कि वे दीवाली में घर जरूर लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. तेजस्वी के जन्मदिन पर होने वाली बर्थ डे पार्टी में शामिल होकर तेज प्रताप सबको सरप्राइज दे सकते हैं.
ऐसे मना था तेजस्वी का पिछला जन्मदिन
तेजस्वी यादव के पिछले जन्मदिन पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने पटना स्थित पटनदेवी मंदिर में अपने छोटे भाई की सलामती और लंबी आयु के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी. तेज प्रताप ने यहां सबसे पहले अपने भाई तेजस्वी के 28वें जन्मदिन के मौके पर 28 दीपों की महाआरती की थी. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर ही गौ सेवा की और वृंदावन से लाये तुलसी के पौधे मंदिर को भेंट किये थे. साथ ही कहा था कि उन्होंने सिद्ध शक्तिपीठ पटनदेवी मंदिर में तेजस्वी की सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना की है. छोटी पटनदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले रात 12 बजे तेज प्रताप ने तेजस्वी के साथ बर्थ-डे केक भी काटा था.
