
बिहार ब्रेकिंगः आज धनतेरस का त्योहार है और शुक्र मनाईए कि धनतेरस हैप्पी हीं रहा। पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक तरफ लोग खरीदारी में मशगूल थे दूसरी तरफ एक स्कूटी मंें अचानक विस्फोट हो गये। हांलाकि इस हादसे में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है। विस्फोट के बाद स्कूटी में भयंकर आग लग गयी और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बोरिंग रोड इलाका वैसे भी भीड़ भाड़ और व्यस्तम इलाकों में से एक है लेकिन आज धनतेरस की वजह से भीड़ ज्यादा थी।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी का निवासी कनिष्क सिंह किसी काम से बोरिंग रोड आया हुआ था। स्कूटी को खड़ा कर वो अपना काम करने लगा और इसी बीच कनिष्क का स्कूटी ब्लास्ट कर गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा हीं है या फिर किसी की शरारत या साजिश है।
