
बिहार ब्रेकिंगः यह सियासत का पुराना स्वभाव है कि चुनावी मौसम में अच्छाई या बुराई के प्रतिकात्मक कोई न कोई आत्मा जिंदा हो जाती है। इस बार देश की सियासत ने हिटलर का आत्मा को जगा दिया है। पीएम पर हमला बोलने के लिए विपक्ष ने अब हिटलर को अपना हथियार बनाया है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को हिटलर कह दिया तो पलटवार बिहार से आया।
क्या बोले सुशील मोदी?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर दिए हिटलर वाले बयान पर निशाना साधा और उन्हें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के कार्यकाल की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि पीएम की तुलना हिटलर से करना हैरान करने वाला है।सुशील मोदी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताने वाले राहुल गांधी बतायें कि देश पर 19 महीनों का आपातकाल थोपकर लोकतंत्र की गर्दन मरोड़ वाली इंदिरा गांधी के बारे में उनकी क्या राय है? उन्होंने कहा कि वंशवाद के चलते पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग किस मुंह से पीएम पर टिप्पणी कर रहे हैं?
