
बिहार ब्रेकिंगः पटना में हंगामा हुआ है। बवाल इतना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगा लिजिए कि पुलिस के अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। बवाल हुआ है पटना स्थित पुलिस लाइन में। बवाल की वजह है डेंगू से एक महिला सिपाही की मौत।महिला सिपाही की डेंगू से मौत के बाद पटना की पुलिसलाइन में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने अपनी साथी की मौत के बाद बवाल कर दिया. पुलिस लाइन में जमकर तोड़फोड़ की गयी. यही नहीं पुलिस अधिकारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुंचे.
लाठी-डंडे से लैस पुलिसकर्मी अधिकारियों को खदेड़ते हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रहे थे. इसी दौरान एक अधिकारी का सिर फोड़ दिया गया. ग्रामीण एसपी भी पीटे गये. पुलिसकर्मी पुलिसलाइन से बाहर निकल कर सड़क पर बवाल शुरू किया. इसके बाद स्थानीय लोगों से भी भिड़ंत हो गयी. महिला पुलिसकर्मियों के रौद्र रूप को देखते हुए सिटी एसपी मौके से भागे. कई राउंड गोलियां चलने की भी सूचना आ रही है. एसएसपी और डीआईजी घटनास्थल पर नहीं जा रहे हैं. सड़क पर आरएएफ का फ्लैग मार्च किया गया.
