
बिहार ब्रेकिंगः पटना में एक महिला सिपाही की मौत पर हंगामा हुआ है। मौत की वजह पुलिस महकमे की लापरवाही बतायी जा रही है। आरोप है कि की आवेदन देने के बाद भी बीमार सिपाही को छुट्टी नहीं मिली और इलाज के अभाव में महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया।सूत्रों के अनुसार बीमार महिला सिपाही ने इलाज कराने के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था पर उसे छुट्टी नहीं मिली थी. जिस कारण उचित समय पर उपचार नहीं हो पाया. जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तो महिला सिपाही को उदयन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीँ साथी सिपाही की मौत की खबर मिलते ही भारी संख्या में महिला सिपाही अस्पताल परिसर के आगे जमा हो हंगामा करने लगी. महिला सिपाहियों का आरोप है कि जरुरी रहने पर भी उन्हें छुट्टी नहीं मिलती है.
