
बिहार ब्रेकिंगः पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। पटाखों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिकाओं पर आज देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला आना है। जानकारी के मुताबिकजस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की पीठ ने 28 अगस्त को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। वायु प्रदूषण से बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इससे पहले सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि याचिका पर फैसला देते समय पटाखा निर्माताओं के जीवनयापन के मौलिक अधिकार और देश के 1.3 अरब लोगों के स्वास्थ्य अधिकार समेत सभी पहलुओं पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। पिछले साल 9 अक्तूबर को दिवाली से पहले कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था।
