
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के औरंगाबाद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर हैं। जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर की वजह से एक स्कूली छात्र की जान चली गयी है और 20 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं।घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा जिले के बरून थाना क्षेत्र स्थित प्रीतमपुर के पास की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रोहतास जिले के मंगरौली उर्दु मध्य विद्यालय के छात्र राजगीर से परिभ्रमण कर लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। बच्चों से भरी बस ने एक ट्रक में टक्कर मारी दी। इस घटना में जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगो की सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद एसडीओ प्रदीप कुमार सदर अस्ताल पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 20 छात्र घायल है, जिसमें 6 की हालत गंभीर है।
