
बिहार ब्रेकिंगः शराबबंदी वाले बिहार में जीआरपी के एक जवान पर शराब का नशा कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने अपने हीं एक साथी पर गोली चला दी। यही नहीं उसने खूब हंगामा भी किया।
सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस 13164 डाउन ट्रेन में बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया-काढ़ागोला स्टेशन के बीच स्लीपर बोगी में जीआरपी के जवान दयानीधि ने शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को जमकर हो हंगामा किया. इस दौरान रेल यात्रियों एवं स्कॉट पार्टी के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि उसने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और अपने साथी पर गोली चला दी. इसमें स्कॉट का जवान बाल-बाल बच गया. गोली चलने की घटना के बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री चलती ट्रेन में इधर से उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. यह स्थिति नवगछिया से ट्रेन खुलने के बाद हुई. काढ़ागोला स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर ट्रेन रुकते ही जीआरपी ने उत्पात मचा रहे जीआरपी सिपाही दयानिधी को काढ़ागोला स्टेशन पर उतारकर जीआरपी कक्ष में बंद कर दिया. नशे में धुत सिपाही दयानिधि का यूनीफार्म भी खुला हुआ था. पैर में जुता नहीं था. गिरफ्तार होने के बावजूद आरोपित सिपाही सभी को भद्दी-भद्दी गाली देता रहा. नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने सदल बल काढ़ागोला पहुंच कर उपद्रवी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.
