
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश ने जब से एन डी ए से नाता तोड़ा है और महागठबंधन के साथ सरकार बनाया है तब से भाजपा लगातार हमलावर बनी हुई है। खास कर पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सबसे अधिक हमलावर बने हुए हैं। इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो बड़ा झटका भी दिया है। इन झटकों में मणिपुर में विधायकों का भाजपा में शामिल होना और दमन दीव में जदयू की पूरी टीम का भाजपा में शामिल होना है। इन झटकों के बाद सुशील मोदी ने जदयू पर चुटकी ली और ट्वीट किया कि ‘अब दादरा नागर हवेली भी जदयू मुक्त हो गया। अभी अनेक राज्य इकाइयों में विद्रोह होना बाकी है।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुशील मोदी के इस ट्वीट को कोट करते हुए जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है और कहा कि भाजपा का सफाया 2024 में हो जायेगा और पूरा भारत भाजपा मुक्त हो जायेगा। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा। देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा।’
https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1569611647949635585?t=CfOwXn2Prr55FehO2kYbww&s=19