
बिहार ब्रेकिंग

एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मी घूसखोरी से बाज आते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को निगरानी की टीम ने समस्तीपुर में घुस लेते हुए एक सहायक विद्युत अभियंता को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सहायक विद्युत अभियंता को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले कर चली गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायरंजन क्षेत्र में नियुक्त सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने फ्रेंचाइजी के द्वारा मीटर रीडिंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए 3000 रुपए की मांग की थी। मामले की शिकायत निगरानी विभाग को फ्रेंचाइजी वाले ने किया था। निगरानी ने अपने समय अनुसार रेकी कर मंगलवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।