
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में पिछले दो दिनों से राजनीतिक उठापठक और तेज हलचल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा और नई सरकार के गठन के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। बीते कई दिनों से बिहार के राजनीतिक हलचल को देख कर माना जा रहा था कि सरकार में कुछ फेरबदल होगा। फिर बीते दिनों जदयू के कद्दावर नेता आरसीपी सिंह के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक महकमे में हलचल तेज हो गया। फिर सोमवार को नीतीश कुमार के सोनिया गाँधी से बातचीत और राजद खेमे के बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात के बाद यह साफ हो गया था कि नीतीश कुमार अब भाजपा से नाता तोड़ कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे। हालांकि इस बाबत अभी तक जदयू या भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नीतीश कुमार की सरकार में अब जदयू के साथ राजद, कांग्रेस के साथ वामदल और एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 160 विधायक होंगे। नई सरकार में जदयू के 45, राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामदल के 12 और एक निर्दलीय विधायक होंगे। इसके साथ ही माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ भी नीतीश कुमार को समर्थन करेगी। बताया जा रहा है कि अपने इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू के सभी सांसद और विधायक चाहते थे कि हमें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पहुंचे हैं।