
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के राजनितिक महकमे में बड़ा हलचल की आशंका एक बड़ी खबर के साथ है। खबर आ रही है कि जदयू के कद्दावर नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू छोड़ दी है। उन्होंने जदयू से इस्तीफा देते हुए पार्टी के कुछ लोगों पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है और नया संगठन जल्द ही बनाने का भी संकेत दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने बहुत सोच विचार कर फैसला लिया है कि अब पार्टी छोड़ दूँ, जल्द ही पार्टी को इस्तीफा भेज दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में था तो पार्टी को मैंने जिला, प्रखंड और बूथ स्तर तक ले कर गया लेकिन अभी के समय में पार्टी में कुछ बचा ही नहीं है। कार्यकर्ताओं का हाल बहुत बुरा है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे से बगैर बात किये हुए मेरा टिकट काट दिया गया। अभी पार्टी में जितने भी लोग हैं वे सब पटना में रहते हैं और गणेश परिक्रमा करते रहते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि नालंदा के जदयू के दो नेताओं की शिकायत पर जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को नोटिस जारी कर वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत संपत्ति अर्जित करने के संबंध में सवाल किया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को जारी नोटिस में लिखा है कि पार्टी ने आपके ऊपर विश्वास कर दो बार राज्यसभा भेजा, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय मंत्री बनाया। आपके ऊपर कई मामलों में भ्रष्टाचार के मामले प्रतीत होते हैं इसलिए आपको अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में जवाब देना चाहिए।