बिहार ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को एक दिवसीय दौरा पर पटना आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को आलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किसी भी हाल में 9 जुलाई तक स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को खास बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्पीकर ने कहा है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लघु फ़िल्म भी दिखाई जाएगी, जिसकी तैयारी का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने दिया है। विदित हो कि प्रधानमंत्री विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। पटना में कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री देवघर जायेंगे जहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे एवं एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


