
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

बेगूसराय में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस की लापरवाही की वजह से पुलिस अभिरक्षा से एक अभियुक्त फरार हो गया। मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर इमरान आलम ने बताया कि काण्ड संख्या 243/22 का अभियुक्त तेघड़ा हसनपुर वार्ड 4 निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर रेल थाना बरौनी लाया गया था। जहां गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता का सत्यापन किया गया तो पता चला कि पूर्व में उसने अपना गलत बताया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अभियुक्त का सही नाम पता तेघड़ा थाना वार्ड 2 निवासी मो कैसर का पुत्र मो अकरम था। उसे रेल थाना बरौनी हवलदार 61 अमरनाथ यादव एवं सि 408 कृतिचन्द्र कुजूर के अभिरक्षा में रेलवे न्यायालय भेजा गया। जहां पर गिरफ्तार अभियुक्त मो अकरम दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठा कर फरार हो गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया जा चुका है।